UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

131. उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें व सही कूट का चयन करें:
(i) रमेश पोखरियाल
(ii) भगतसिंह कोश्यारी
(iii) पुष्करसिंह धामी
(iv) एन.डी. तिवारी
कोड:
(a) (iv) (ii) (iii) (i)
(b) (iii) (ii) (i) (iv)
(c) (iv) (iii) (ii) (i)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

132. निम्न में से कौन ‘हिमालय प्रहरी’ सम्मान-2023 के विजेता हैं ?
(a) धूमसिंह नेगी
(b) अरविंद अरोड़ा
(c) तारा गाँधी
(d) विजय जरधारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. उत्तराखंड के आधिकारिक राज्यगीत ‘उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि’ के गायक कौन हैं ?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
(b) मालिनी अवस्थी
(c) करन नवानी
(d) शिवम सडाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

134. उत्तराखण्ड से राज्य सभा में निर्वाचित प्रथम महिला हैं
(a) कल्पना सैनी
(b) मनोरमा शर्मा डोबरियाल
(c) ऋतु खण्डूरी
(d) रेखा आर्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

135. निम्नलिखित में से भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) सांभर
(b) पुष्कर
(c) चिल्का
(d) बुलर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

136. ‘बन्नी ग्रासलैण्ड’ निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. सिंगापुर में 2023 में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं, उनका नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

(a) शरत भाई पटेल
(b) कार्तिकेय रेड्डी
(c) थर्मन शनमुगरत्नम्
(d) ओम चांडी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू.एन.जी.ए.) द्वारा किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ घोषित किया गया है ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. इसरो द्वारा ‘चन्द्रयान-3’ मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया गया है ?
(a) प्रज्ञान
(b) शिव-शक्ति
(c) विक्रम
(d) मिशन मंगल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. भारत के बाद जी-20 समिट का अध्यक्ष निम्न में से कौन सा देश होगा ?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer