131. उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें व सही कूट का चयन करें:
(i) रमेश पोखरियाल
(ii) भगतसिंह कोश्यारी
(iii) पुष्करसिंह धामी
(iv) एन.डी. तिवारी
कोड:
(a) (iv) (ii) (iii) (i)
(b) (iii) (ii) (i) (iv)
(c) (iv) (iii) (ii) (i)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)
Show Answer
Hide Answer
132. निम्न में से कौन ‘हिमालय प्रहरी’ सम्मान-2023 के विजेता हैं ?
(a) धूमसिंह नेगी
(b) अरविंद अरोड़ा
(c) तारा गाँधी
(d) विजय जरधारी
Show Answer
Hide Answer
133. उत्तराखंड के आधिकारिक राज्यगीत ‘उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि’ के गायक कौन हैं ?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
(b) मालिनी अवस्थी
(c) करन नवानी
(d) शिवम सडाना
Show Answer
Hide Answer
134. उत्तराखण्ड से राज्य सभा में निर्वाचित प्रथम महिला हैं
(a) कल्पना सैनी
(b) मनोरमा शर्मा डोबरियाल
(c) ऋतु खण्डूरी
(d) रेखा आर्य
Show Answer
Hide Answer
135. निम्नलिखित में से भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) सांभर
(b) पुष्कर
(c) चिल्का
(d) बुलर
Show Answer
Hide Answer
136. ‘बन्नी ग्रासलैण्ड’ निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
137. सिंगापुर में 2023 में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं, उनका नाम निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) शरत भाई पटेल
(b) कार्तिकेय रेड्डी
(c) थर्मन शनमुगरत्नम्
(d) ओम चांडी
Show Answer
Hide Answer
138. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू.एन.जी.ए.) द्वारा किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ घोषित किया गया है ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
Show Answer
Hide Answer
139. इसरो द्वारा ‘चन्द्रयान-3’ मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया गया है ?
(a) प्रज्ञान
(b) शिव-शक्ति
(c) विक्रम
(d) मिशन मंगल
Show Answer
Hide Answer
140. भारत के बाद जी-20 समिट का अध्यक्ष निम्न में से कौन सा देश होगा ?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer