UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से किस व्यंजन-वर्ग का उच्चारण स्थान ओष्ठ है ?
(a) प, फ, ब, भ
(b) त, थ, द, ध
(c) ट, ठ, ड, ढ
(d) च, छ, ज, झ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. ‘दयानन्द’ शब्द में संधि है
(a) गुण स्वर संधि
(b) दीर्घ स्वर संधि
(c) व्यंजन संधि
(d) यण् स्वर संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. वे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, दशा का बोध कराते हैं; उन्हें कहते हैं

(a) गणनावाचक विशेषण
(b) परिमाणवाचक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. शुद्ध शब्द है
(a) मुमूर्षु
(b) प्रसंशा
(c) वाहनी
(d) कवियत्री

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. तालव्य व्यंजन है
(a) ट, ठ, ड, ढ
(b) च, छ, ज, झ
(c) क, ख, ग, घ
(d) त, थ, द, ध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. ‘बर्बर’ शब्द का विलोम है।
(a) सभ्य
(b) जर्जर
(c) कायर
(d) खर्पर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. संयुक्त स्वर है
(a) आ
(b) ई
(c) औ
(d) ऊ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द नहीं है:
(a) हल्दी
(b) शलाका
(c) गोमय
(d) क्षीर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) पतंग
(b) तुरंग
(c) भुजंग
(d) विहंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. ‘कर’ शब्द से निम्नलिखित में से किस अर्थ का द्योतन नहीं होता है ?
(a) टैक्स
(b) हाथ
(c) गधा
(d) सूँड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer