UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Draftsman Exam Paper 5 November 2023 (Official Answer Key)

141. किस चंद शासक ने दारा शिकोह के भगोड़े बेटे सुलेमान शिकोह को शरण देने से मना कर दिया था ?

(a) जगत चंद
(b) बाज बहादुर चंद
(c) रूपचंद
(d) कल्याण चंद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

142. निम्नलिखित में से एक कौन सा स्थान गढ़वाल के परमार शासकों की राजधानी नहीं था ?
(a) चाँदपुरगढ़ी
(b) देहरादून
(c) देवलगढ़
(d) श्रीनगर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. गोरखा शासन में निम्न में से कौन एक भूमि कर था ?
(a) तिमारी
(b) सलामी
(c) सोन्या फागुन
(d) पुंगाड़ी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

144. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) मोहन जोशी
(b) श्रीधर आजाद
(c) चिरंजी लाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

145. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजी कपड़ों के बहिष्कार के लिये 1931 में गिरफ्तार नहीं किया गया था ?
(a) कुन्ती वर्मा
(b) मंगला देवी
(c) भागीरथी देवी
(d) होमवती देवी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

146. कुमाऊँ में 1940 में ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ का श्रीगणेश किसके द्वारा किया गया था ?
(a) हरगोविन्द पंत
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) दुर्गादत्त जोशी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

147. निम्नलिखित में से कौन ‘नमक-सत्याग्रह’ के दौरान गाँधीजी के साथ जेल गये थे ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गोविन्द बल्लभ पंत
(c) भैरवदत्त
(d) ज्योतिराम काण्डपाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

148. ट्विटर को किस रूप में पुनः ब्रांड किया गया है ?
(a) जेड
(b) टी
(c) एक्स
(d) डब्ल्यू

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

149. साहित्य में 2023 के नोबेल पुरस्कार विजेता निम्न में से किस देश से संबंधित हैं ?
(a) जर्मनी
(b) फिनलैंड
(c) नॉर्वे
(d) फ्रांस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

150. क्रिकेट विश्वकप-2023 का उद्घाटन मैच निम्न में से किन दो देशों की टीमों के बीच खेला गया ?
(a) ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड
(c) इंग्लैंड – न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer