141. संख्या 31424 में 4 के स्थानीय मानों में कितने का अन्तर है ?
(a) 0
(b) 398
(c) 396
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
142. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, (36, 216) से किसी नियमानुसार समानता रखता है ?
(a) (4, 12)
(b) (16, 32)
(c) (25, 100)
(d) (9, 27)
Show Answer
Hide Answer
143. शब्द ARISTOTLE के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया गया है । कितने अक्षर अपनी स्थिति नहीं बदलेंगे ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Show Answer
Hide Answer
144. एक घड़ी को दर्पण में देखने पर पौने नौ का समय दिखाई देता है। सही समय क्या होगा ?
(a) 3 : 15
(b) 6 : 15
(c) 8 : 45
(d) 12 : 15
Show Answer
Hide Answer
145. यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में मंगलवारों एवं शनिवारों की संख्याओं का योग होगा :
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer
Hide Answer
146. निम्नलिखित अव्यवस्थित अक्षरों को व्यवस्थित करके किसी शहर का नाम बनाया जाता है। शहर के नाम के मध्य में कौन सा अक्षर आयेगा ?
DNODHROEA
(a) A
(b) E
(c) O
(d) D
Show Answer
Hide Answer
147. यदि बस, कार से सम्बन्धित है, तो इसी प्रकार नदी सम्बन्धित होगी :
(a) तालाब से
(b) झील से
(c) तरण-ताल से
(d) धारा से
Show Answer
Hide Answer
148. यदि किसी कूट भाषा में, TEAM को YN तथा MEAT को RU लिखा जाता है, उस भाषा में BOOK को कैसे लिखेंगे ?
(a) SV
(b) PX
(c) QZ
(d) TK
Show Answer
Hide Answer
149. X, Y की बहन है; Y Z का भाई है; Z, P का पति है और O, Y का पिता है । P, O से किस प्रकार से सम्बन्धित है ?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) चाची / मामी
(d) पुत्रवधू
Show Answer
Hide Answer
150. चित्र- I और II किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं । इसी प्रकार III और IV भी सम्बन्धित हैं। कौन सा विकल्प प्रश्न सूचक चिह्न ‘?’ को प्रतिस्थापित करेगा ?
Show Answer
Hide Answer