UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

141. संख्या 31424 में 4 के स्थानीय मानों में कितने का अन्तर है ?
(a) 0
(b) 398
(c) 396
(d) 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

142. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, (36, 216) से किसी नियमानुसार समानता रखता है ?
(a) (4, 12)
(b) (16, 32)
(c) (25, 100)
(d) (9, 27)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

143. शब्द ARISTOTLE के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया गया है । कितने अक्षर अपनी स्थिति नहीं बदलेंगे ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

144. एक घड़ी को दर्पण में देखने पर पौने नौ का समय दिखाई देता है। सही समय क्या होगा ?

(a) 3 : 15
(b) 6 : 15
(c) 8 : 45
(d) 12 : 15

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145. यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में मंगलवारों एवं शनिवारों की संख्याओं का योग होगा :
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. निम्नलिखित अव्यवस्थित अक्षरों को व्यवस्थित करके किसी शहर का नाम बनाया जाता है। शहर के नाम के मध्य में कौन सा अक्षर आयेगा ?
DNODHROEA
(a) A
(b) E
(c) O
(d) D

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

147. यदि बस, कार से सम्बन्धित है, तो इसी प्रकार नदी सम्बन्धित होगी :
(a) तालाब से
(b) झील से
(c) तरण-ताल से
(d) धारा से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

148. यदि किसी कूट भाषा में, TEAM को YN तथा MEAT को RU लिखा जाता है, उस भाषा में BOOK को कैसे लिखेंगे ?
(a) SV
(b) PX
(c) QZ
(d) TK

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

149. X, Y की बहन है; Y Z का भाई है; Z, P का पति है और O, Y का पिता है । P, O से किस प्रकार से सम्बन्धित है ?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) चाची / मामी
(d) पुत्रवधू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

150. चित्र- I और II किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं । इसी प्रकार III और IV भी सम्बन्धित हैं। कौन सा विकल्प प्रश्न सूचक चिह्न ‘?’ को प्रतिस्थापित करेगा ?
question number 150

Show Answer

Answer – A

Hide Answer