UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

41. अजाद पंचायत का सम्बन्ध उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जन आंदोलन से है ?
(a) रवांई आंदोलन
(b) कुली बेगार आंदोलन
(c) डोला पालकी आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. टिहरी राज्य के किस राजा ने राज्य के मुख्य न्यायालय का नाम बदलकर ‘हुज़ूर दफ़्तर’ कर दिया ?
(a) प्रताप शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) नरेन्द्र शाह
(d) सुदर्शन शाह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का बिना ताजपोशित राजा कहलाता था ?
(a) जी.डब्ल्यू. ट्रैल
(b) जॉर्ज लुशिंगटन
(c) हेनरी रामजे
(d) एडवर्ड गोवान

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1924 में अल्मोड़ा में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की नींव रखी थी ?

(a) नैन सिंह
(b) बोशी सेन
(c) नीलाम्बर जोशी
(d) डॉक्टर खजान चंद

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

45. कुमाऊँ परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन निम्नलिखित में से किस स्थल पर आयोजित हुआ था ?
(a) कोटद्वार
(b) काशीपुर
(c) हल्द्वानी
(d) बागेश्वर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

46. निम्नांकित में कौन सा उत्तराखण्ड निवासी आजाद हिन्द फौज़ (आई.एन.ए.) से सम्बन्धित था ?
(a) बलभद्र सिंह नेगी
(b) दरबान सिंह
(c) गबर सिंह नेगी
(d) चंद्र सिंह नेगी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

47. वर्ष 1936 में गढ़वाल सेवा संघ की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(a) इलाहबाद
(b) दिल्ली
(c) देहरादून
(d) लखनऊ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

48. लोसर पर्व का सम्बन्ध उत्तराखण्ड की किस जनजाति से है ?
(a) जाड-भोटिया
(b) थारू
(c) जौनसारी
(d) बोक्सा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

49. दशोली ग्राम स्वराज्य संघ की स्थापना किसने की ?
(a) गौरा देवी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) सुन्दर लाल बहुगुणा
(d) अनिल प्रकाश जोशी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

50. निम्नलिखित में से कौन ‘चारण’ उपनाम से प्रसिद्ध थे ?
(a) हरिकृष्ण रतुड़ी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) शिवप्रसाद डबराल
(d) गंगादत्त उप्रेती

Show Answer

Answer – c

Hide Answer