51. निम्नलिखित में से किसे बाल्यकाल में “गोसाईं दत्त” नाम से जाना जाता था ?
(a) लोकरत्न पंत
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) गंगादत्त उप्रेती
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुषिर वाद्य है ?
(a) हुड़का
(b) नागफनी
(c) ढोल
(d) दोतारा
Show Answer
Hide Answer
53. बद्रीनाथ के रावल पुजारी परंपरानुसार किस राज्य के मूल निवासी होते हैं ?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नांकित में से कौन सा मन्दिर गढ़वाल में स्थित है ?
(a) धौलीनाग
(b) बेड़ीनाग
(c) नागनाथ पोखरी
(d) कालीनाग
Show Answer
Hide Answer
55. उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों के समूह में से कौन सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?
(a) चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर
(b) पिथौरगढ़, चमोली, उत्तरकाशी
(c) चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग
(d) चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर
Show Answer
Hide Answer
56. सोना नदी वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित में से “द चिपको मूवमेण्ट : ए पीपुल्स हिस्ट्री” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) शेखर पाठक
(b) रामचन्द्र गुहा
(c) चंडीप्रसाद भट्ट
(d) सुन्दर लाल बहुगुणा
Show Answer
Hide Answer
58. 2020-21 में उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जनपद में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है ?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) उधमसिंह नगर
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित को सही सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
हिमानी – नदी
(A) सतोपंथ नदी (i) भागीरथी
(B) गंगोत्री (ii) अलकनंदा
(C) मिलम (iii) पूर्वी रामगंगा
(D) नामिक (iv) गोरीगंगा
. A B C D
(a) iv ii i iii
(b) iii ii iv i
(c) ii i iv iii
(d) i ii iii iv
Show Answer
Hide Answer
60. किस जनजाति को “शौका ” के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) थारू
(b) बोक्सा
(c) भोटिया
(d) मुण्डा
Show Answer
Hide Answer