खण्ड – 2 (सामान्य बुद्धि परीक्षण)
101. 40 लड़कियों की पंक्ति में, रिया बायीं ओर से 24 वें स्थान तथा प्रिया दायीं ओर से 26वें स्थान पर हैं। रिया और प्रिया के मध्य कितनी लड़कियाँ हैं ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer
Hide Answer
102. वर्णों के निम्नलिखित अनुक्रम में विलुप्त पद है :
A, D, I, ____, Y
(a) M
(b) N
(c) O
(d) P
Show Answer
Hide Answer
103. यदि ONE = 314, TWO = 325 और FOUR = 448, तो FIVE = ?
(a) 437
(b) 358
(c) 459
(d) 336
Show Answer
Hide Answer
104. प्रत्येक चित्र में संख्याओं को किसी नियम के आधार पर व्यवस्थित किया गया है । दिये गये विकल्पों में से कौन सी संख्या ‘X’ को प्रतिस्थापित करेगी ?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Show Answer
Hide Answer
105. का मान है :
(a) 69/18
(b) 71/18
(c) 83/18
(d) 89/13
Show Answer
Hide Answer
106. श्रेणी 1/81, 1/108, 1/144, 1/192, ____ का अगला पद है
(a) 1/240
(b) 1/256
(c) 1/312
(d) 1/428
Show Answer
Hide Answer
107. निम्नलिखित चित्र में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Show Answer
Hide Answer
108. निम्नलिखित में से भिन्न को चुनिये :
(a) बैंगलोर
(b) नागपुर
(c) भोपाल
(d) लखनऊ
Show Answer
Hide Answer
109. CYBERNETICS शब्द में कौन से अक्षर का स्थल अंग्रेजी वर्णमाला के समान स्थान रखता है ?
(a) C
(b) E
(c) I
(d) T
Show Answer
Hide Answer
110. वह शब्द चुनें जो समूह के अन्य शब्दों से सबसे कम मेल खाता हो ।
(a) अदरक
(b) प्याज
(c) धनिया
(d) आलू
Show Answer
Hide Answer