UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
(a) कॉर्बेट
(b) फूलों की घाटी
(c) गंगोत्री
(d) राजाजी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

62. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
नदी – जल-विद्युत परियोजना
(a) आसन – कुलहाल
(b) भिलंगना – मनेरी-भाली
(c) अलकनन्दा – विष्णुप्रयाग
(d) भागीरथी – कोटेश्वरम्

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में सर्वाधिक वन क्षेत्र (%) है ?

(a) नैनीताल
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) चम्पावत

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कुशकल्याण बुग्याल – टिहरी गढ़वाल
(b) दयारा बुग्याल – रुद्रप्रयाग
(c) बेदनी बुग्याल – चमोली
(d) खलिया बुग्याल – पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. टिहरी दरबार ने वर्ष 1928-29 में वन सलाहकार के रूप में डॉ. एफ. हेस्क की सेवाएँ लीं। वे किस देश के निवासी थे ?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) स्पेन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

66. गार्डनर के द्वारा कुमाऊँ तथा गढ़वाल में प्रथम राजस्व बंदोबस्त किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 1799
(b) 1815
(c) 1856
(d) 1902

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

67. अविभाजित गढ़वाल राज्य का अंतिम नरेश कौन था ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) महिपत शाह
(c) फतेह शाह
(d) प्रद्युम्न शाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

68. गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र से प्रथम निर्वाचित सांसद कौन थे ?
(a) भक्त दर्शन
(b) कमलेन्दुमति शाह
(c) डी.डी. पन्त
(d) मुकुन्दी लाल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. उत्तराखण्ड पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) 33 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

70. उत्तराखण्ड के किस जनपद में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
(a) नैनीताल
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) बागेश्वर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer