81. निम्नलिखित में से कौन सा रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित नहीं करता ?
(a) इलेक्ट्रॉन्स
(b) गामा किरणें
(c) प्रोटॉन्स
(d) हीलियम केन्द्रक
Show Answer
Hide Answer
82. निम्न में से किस औषधि का उपयोग अपच के उपचार के लिये होता है ?
(a) एंटीबायोटिक
(b) ऐनालजेसिक
(c) एंटासिड
(d) एंटीसेप्टिक
Show Answer
Hide Answer
83. एक छड़ की तापीय चालकता ____ पर निर्भर करती है।
(a) लम्बाई
(b) द्रव्यमान
(c) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(d) छड़ की सामग्री
Show Answer
Hide Answer
84. ओ एम आर से अभिप्राय है
(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(b) ऑपरेटिंग मार्क रीडर
(c) ऑपरेटिंग मैन्यू रीडर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. किसी प्रोग्राम में बग ढूँढ़ने की प्रक्रिया कहलाती है –
(a) डिज़ाइनिंग
(b) कोडिंग
(c) डिबगिंग
(d) बगिंग
Show Answer
Hide Answer
86. IPv4 एड्रैस में ____ बिट्स होती हैं।
(a) 32
(b) 128
(c) 256
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
87. कम्प्यूटर में एक के बी बराबर है :
(a) 1000 बाइट
(b) 1024 बाइट
(c) 1025 बाइट
(d) 1048 बाइट
Show Answer
Hide Answer
88. किस वेद में ‘सभा और समिति’ को ‘प्रजापति की दो बेटियाँ’ कहा गया है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित में से कौन मगध राज्य की प्रथम राजधानी थी ?
(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) चम्पा
(d) पाटलिपुत्र
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से कौन सी महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थीं ?
(a) प्रीतिलता वाडेकर
(b) कमला नेहरू
(c) रानी अवन्तीबाई लोधी
(d) अम्मू स्वामीनाथन
Show Answer
Hide Answer