121. निम्नलिखित में से भिन्न संख्यात्मक युग्म / समूह चुनें :
(13, 21), (19, 27), (15, 23), (16, 24)
(a) (13, 21)
(b) (19, 27)
(c) (15, 23 )
(d) (16, 24)
Show Answer
Hide Answer
122. एक आदमी दक्षिण की ओर 30 मीटर चलता है, फिर वह अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है । फिर, वह अपनी बायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है । फिर, वह अपनी बायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है । वह अपनी आरम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?
(a) 50 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 80 मीटर
Show Answer
Hide Answer
123. निम्नलिखित में से अन्य से भिन्न को चुनिये :
120, 728, 168, 380
(a) 120
(b) 728
(c) 168
(d) 380
Show Answer
Hide Answer
124. यदि 112 – 1 = 120; 132 – 1 = 168; 172 – 1 = 288; 272 – 1 = 728
AB
×6
____
1BB
तो A और B हैं :
(a) A = 4, B = 3
(b) A = 4, B = 2
(c) A = 3, B = 4
(d) d=A = 2, B = 4
Show Answer
Hide Answer
125. अनुक्रम ⅔, ⅝, 8/13, 11/18, ? में अगला भिन्न कौन सा आता है ?
(a) 14/23
(b) 15/23
(c) 16/23
(d) 17/23
Show Answer
Hide Answer
126. निम्नलिखित में कथन (A) और कारण (R) दिये गये हैं :
कथन (A) : बिना पॉलिश किया हुआ चावल खाना चाहिये ।
कारण (R) : पॉलिश किये हुए चावल में विटामिन B की कमी होती है।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।
Show Answer
Hide Answer
127. A और B की आयु का अनुपात 4 : 3 है। यदि 6 वर्ष बाद A, 26 वर्ष का हो जायेगा, तो B की वर्तमान आयु है :
(a) 13
(b) 14
(c) 11
(d) 15
Show Answer
Hide Answer
128. एक परिवार में प्रत्येक लड़की के भाइयों की संख्या उतनी ही है जितनी उसकी बहनों की है और प्रत्येक लड़के की बहनें उसके भाइयों की दोगुनी है । परिवार में कितने लड़के हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Show Answer
Hide Answer
129. निम्नलिखित शृंखला में गलत संख्या है :
11, 2, 21, 3, 32, 4, 41, 5, 51 ,6
(a) 21
(b) 11
(c) 32
(d) 51
Show Answer
Hide Answer
130. 3 + 4 + 5 = 60, 4 + 5 + 3 = 60, 5 + 7 + 4 = 140, तो 10+5+0= ?
(a) 70
(b) 60
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer