31. ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संविधान के किस संशोधन द्वार पारित हुआ है ?
(a) 126वें
(b) 128वें
(c) 130वें
(d) 132वें
Show Answer
Hide Answer
32. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2023 में जाति आधारित जनगणना आयोजित एवं प्रकाशित करवाई ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) बिहार
Show Answer
Hide Answer
33. एशियन गेम्स 2023 आयोजित हुए थे?
(a) इंचिओन में
(b) गुआंगझाऊ में
(c) जकार्ता में
(d) हांगझाऊ में
Show Answer
Hide Answer
34. वर्ष 2023 के लिए ‘दादा साहिब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ किसे प्रदान किया गया हैं ?
(a) रजनीकांत
(b) रेखा
(c) बहीदा रहमान
(d) हेमा मालिनी
Show Answer
Hide Answer
35. वर्ष 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार ____ को प्रदान किया गया है।
(a) क्लाउडिया गोल्डिन
(b) बाराक ओबामा
(c) नर्गेस मोहम्मदी
(d) पियोरे एगोस्टीनी
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नांकित में से किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल 2023 का आयोजन किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Show Answer
Hide Answer
37. निम्नांकित में से किस देश को 1 जनवरी, 2024 से ‘ब्रिक्स’ (BRICS) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए शामिल नहीं किया गया है ?
(a) अर्जेन्टिना
(b) मिस्र
(c) ईरान
(d) जापान
Show Answer
Hide Answer
38. लखुइयार के शैल चित्र उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत
Show Answer
Hide Answer
39. रानी गुलेरिया ने निम्नांकित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था ?
(a) ललित शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह
Show Answer
Hide Answer
40. काठगोदाम के निकट स्थित रानीबाग किस रानी के नाम पर स्थापित हुआ था ?
(a) कर्णावती
(b) जियारानी
(c) खनेती
(d) गुलेरिया
Show Answer
Hide Answer