UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

31. ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संविधान के किस संशोधन द्वार पारित हुआ है ?
(a) 126वें
(b) 128वें
(c) 130वें
(d) 132वें

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2023 में जाति आधारित जनगणना आयोजित एवं प्रकाशित करवाई ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) बिहार

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. एशियन गेम्स 2023 आयोजित हुए थे?
(a) इंचिओन में
(b) गुआंगझाऊ में
(c) जकार्ता में
(d) हांगझाऊ में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

34. वर्ष 2023 के लिए ‘दादा साहिब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ किसे प्रदान किया गया हैं ?
(a) रजनीकांत
(b) रेखा
(c) बहीदा रहमान
(d) हेमा मालिनी

Show Answer

Answer – UKPSC द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी में यह प्रश्न हटा दिया गया है

Hide Answer

35. वर्ष 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार ____ को प्रदान किया गया है।
(a) क्लाउडिया गोल्डिन
(b) बाराक ओबामा
(c) नर्गेस मोहम्मदी
(d) पियोरे एगोस्टीनी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

36. निम्नांकित में से किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल 2023 का आयोजन किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

37. निम्नांकित में से किस देश को 1 जनवरी, 2024 से ‘ब्रिक्स’ (BRICS) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए शामिल नहीं किया गया है ?

(a) अर्जेन्टिना
(b) मिस्र
(c) ईरान
(d) जापान

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

38. लखुइयार के शैल चित्र उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

39. रानी गुलेरिया ने निम्नांकित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था ?
(a) ललित शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

40. काठगोदाम के निकट स्थित रानीबाग किस रानी के नाम पर स्थापित हुआ था ?
(a) कर्णावती
(b) जियारानी
(c) खनेती
(d) गुलेरिया

Show Answer

Answer – b

Hide Answer