UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

71. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य है :
(a) जी. एस. डी. पी. का 2.7 प्रतिशत
(b) जी.एस.डी.पी. का 2.0 प्रतिशत
(c) जी.एस.डी.पी. का 1.8 प्रतिशत
(d) जी. एस. डी. पी. का 1.5 प्रतिशत

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है ?
(a) कोटली – भेल जल-विद्युत परियोजना
(b) विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
(c) मनेरी-भाली जल विद्युत परियोजना
(d) टिहरी जल-विद्युत परियोजना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

73. उत्तराखण्ड में चल रही ‘चार धाम’ परियोजना निम्नलिखित कार्यों में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सड़क निर्माण
(b) मंदिरों का रख-रखाव
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

74. उत्तराखण्ड प्रदेश में किस फसल की पैदावार नहीं होती है ?
(a) सेब
(b) लीची
(c) नारियल
(d) माल्टा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

75. उत्तराखण्ड की वन नीति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है :
(a) पर्यावरणीय स्थिरता एवं पारिस्थितिकीय संतुलन स्थापित करना.
(b) ग्रामीण विकास
(c) ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

76. उत्तराखण्ड में सिंचित कृषि भूमि को कहा जाता है:
(a) तलॉव
(b) जलॉव
(c) उपरॉव
(d) खेल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

77. उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री तथा केदार) जनपदों के किस समूह में स्थित हैं ?
(a) उत्तराकाशी – चमोली – टिहरी
(b) उत्तराकाशी – टिहरी – पौड़ी
(c) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – टिहरी
(d) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – चमोली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) राइबोफ्लेविन
(b) कैल्सिफेरॉल
(c) नियासीन
(d) टोकोफेरॉल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

79. खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी हैं:
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) अपघटक

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

80. मलेरिया की प्रसिद्ध दवा कुनैन को ____ से प्राप्त किया जाता है।
(a) सिन्कोना के फल
(b) सिन्कोना की छाल
(c) सिन्कोना की जड़ों
(d) सिन्कोना की पत्तियों

Show Answer

Answer – b

Hide Answer