71. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य है :
(a) जी. एस. डी. पी. का 2.7 प्रतिशत
(b) जी.एस.डी.पी. का 2.0 प्रतिशत
(c) जी.एस.डी.पी. का 1.8 प्रतिशत
(d) जी. एस. डी. पी. का 1.5 प्रतिशत
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है ?
(a) कोटली – भेल जल-विद्युत परियोजना
(b) विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
(c) मनेरी-भाली जल विद्युत परियोजना
(d) टिहरी जल-विद्युत परियोजना
Show Answer
Hide Answer
73. उत्तराखण्ड में चल रही ‘चार धाम’ परियोजना निम्नलिखित कार्यों में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सड़क निर्माण
(b) मंदिरों का रख-रखाव
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई
Show Answer
Hide Answer
74. उत्तराखण्ड प्रदेश में किस फसल की पैदावार नहीं होती है ?
(a) सेब
(b) लीची
(c) नारियल
(d) माल्टा
Show Answer
Hide Answer
75. उत्तराखण्ड की वन नीति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है :
(a) पर्यावरणीय स्थिरता एवं पारिस्थितिकीय संतुलन स्थापित करना.
(b) ग्रामीण विकास
(c) ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
76. उत्तराखण्ड में सिंचित कृषि भूमि को कहा जाता है:
(a) तलॉव
(b) जलॉव
(c) उपरॉव
(d) खेल
Show Answer
Hide Answer
77. उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री तथा केदार) जनपदों के किस समूह में स्थित हैं ?
(a) उत्तराकाशी – चमोली – टिहरी
(b) उत्तराकाशी – टिहरी – पौड़ी
(c) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – टिहरी
(d) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – चमोली
Show Answer
Hide Answer
78. विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) राइबोफ्लेविन
(b) कैल्सिफेरॉल
(c) नियासीन
(d) टोकोफेरॉल
Show Answer
Hide Answer
79. खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी हैं:
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) अपघटक
Show Answer
Hide Answer
80. मलेरिया की प्रसिद्ध दवा कुनैन को ____ से प्राप्त किया जाता है।
(a) सिन्कोना के फल
(b) सिन्कोना की छाल
(c) सिन्कोना की जड़ों
(d) सिन्कोना की पत्तियों
Show Answer
Hide Answer