UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 - Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Official Answer Key)

11. सतत् विकास लक्ष्य 2030 में निम्नलिखित में से कौन सा एक लक्ष्य – 4 के रूप में चिह्नित है ?

(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) भूख, गरीबी एवं पोषण
(d) पर्यावरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

12. ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ सम्बन्धित है :
(a) ग्रामीण बैंक
(b) लघु व्यवसाय इकाइयाँ
(c) मध्यम उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) त्रिपुरा
(c) मिज़ोरम
(d) मणिपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. बोकारो स्टील संयंत्र का विकास निम्न में से किसके सहयोग से किया गया था ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.)
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) इंग्लैण्ड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
. रेलवे खण्ड – मुख्यालय
(a) उत्तर-पूर्वी रेल – गोरखपुर
(b) पूर्वी रेल – कोलकाता
(c) दक्षिण-पूर्वी मध्य रेल – बिलासपुर
(d) दक्षिण-पूर्वी रेल – भुवनेश्वर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दशक था
(a) 1951-61
(b) 1961-71
(c) 1971-81
(d) 1981-91

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

17. ‘आहोम’ जनजाति भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) झारखण्ड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

18. निम्नलिखित नदियों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) सोन
(B) चम्बल
(C) केन
(D) बेतवा
(a) बेतवा, केन, चम्बल, सोन
(b) चम्बल, बेतवा, केन, सोन
(c) सोन, बेतवा, चम्बल, केन
(d) केन, सोन, चम्बल, बेतवा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
खनिज – क्षेत्र
(a) सोना – कोलार
(b) कोयला – झरिया
(c) लौह अयस्क – गुण्टूर
(d) हीरा – पन्ना

Show Answer

Answer – UKPSC द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी में यह प्रश्न हटा दिया गया है

Hide Answer

20. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(a) गोवा
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मिजोरम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer