Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

41. विद्यालय एवं इसके कर्मचारियों को निम्न लिखित बड़ी जिम्मेदारी दी गई है
(A) विद्यार्थी की आवश्यकता व समाज की माँग का ध्यान रखना
(B) विद्यालयी कार्यक्रम तैयार करना
(C) विद्यार्थी को नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयार करना
(D) विद्यालय में गतिविधियों का संचालन करना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

42. यदि आपके कुछ विद्यार्थी विद्यालय में आपके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, आप
(A) प्रधानाचार्य से शिकायत करेंगे
(B) उनके अभिभावक को मिलने के लिए बुलाएंगे।
(C) अन्य अध्यापकों को इन विद्यार्थियों के विरुद्ध बुलाएंगे।
(D) अपने चरित्र व विद्वता से उनके व्यवहार में सुधार करेंगे

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

43. एक प्रजातांत्रिक कक्षाकक्ष
(A) व्यक्ति का सम्मान करती है।
(B) संवैधानिक सिद्धान्तों का पालन करती है
(C) समान शैक्षिक अवसरों में विश्वास करती है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

44. अध्यापक के सम्बन्ध में निम्नलिखित के अतिरिक्त अन्य कथन सही है
(A) मित्र, मार्गदर्शक एवं दार्शनिक
(B) केवल वह पढ़ाये जो वह जानता है।
(C) अवांछित व्यवहार में परिवर्तन
(D) कक्षा का मुखिया

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

45. निम्नलिखित के अतिरिक्त प्रभावशाली शिक्षण है
(A) अध्यापक समय पर पाठ्यक्रम पूरा कर ले
(B) अध्यापक विद्यार्थियों की गलती हूँढ़ता है
(C) लगन के साथ शिक्षण
(D) कक्षा नियंत्रण से अधिक शिक्षण पर जोर

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

46. कक्षा में अध्यापक का स्वरमान होना चाहिए

(A) कम
(B) अधिक ऊँचा
(C) मध्यम
(D) कभी कम व कभी ऊँचा

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

47. अध्यापकों के लिए शैक्षिक दर्शन का ज्ञान आवश्यक है, क्योंकि
(A) उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती।
(B) दर्शन सभी विषयों का आधार है।
(C) उनका अपना दर्शन नहीं होता।
(D) इसे जानकर वे अपने कार्य में सुधार ला सकते हैं।

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

48. यदि विद्यार्थी कक्षा में समझने में असमर्थ हों, अध्यापक को
(A) विषय-वस्तु को आसान बनाना चाहिए
(B) प्रकरण को बार-बार परिभाषित करना चाहिए
(C) प्रकरण को उदाहरणों द्वारा स्पष्ट करना चाहिए
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

49. यदि विद्यार्थियों द्वारा आप पर एक अध्यापक के तौर पर टिप्पणी की जाती है, आप
(A) उन्हें दंडित करेंगे
(B) आन्तरिक मूल्यांकन के दौरान उनसे बदला लेंगे।
(C) उनके निष्कासन की सिफारिश करेंगे
(D) मूल्यांकन के वक्त पक्षपातरहित रहेंगे

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

50. परीक्षा में कुछ विद्यार्थियों की असफलता दोष है
(A) विषय अध्यापक का
(B) उन विद्यार्थियों के अभिभावक का
(C) स्वयं उन विद्यार्थियों का
(D) प्रधानाचार्य का

Show Answer

Answer -C

Hide Answer