Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

21. ‘कोयना बाँध’ किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

22. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है?
(A) मिताली राज
(B) एकता बिष्ट
(C) झूलन गोस्वामी
(D) हरमन प्रीत

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौनसे क्रिकेटर उत्तराखण्ड से आते हैं?
(A) कुहू वर्ग
(B) एकता बिष्ट
(C) लक्ष्य सेन
(D) बोधित जोशी

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

24. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) हल्द्वानी
(D) नैनीताल

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

25. उत्तराखण्ड का गांधी किसे कहा जाता है?
(A) सुन्दर लाल बहुगुणा
(B) इन्द्रमणि बड़ौनी
(C) चण्डी प्रसाद भट्ट
(D) अनुसूया प्रसाद मैखुरी

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

26. बिहार का मुख्यमंत्री कौन है?

(A) नितीश कुमार
(B) लालू प्रसाद यादव
(C) सुशील मोदी
(D) तेजस्वी यादव

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

27. स्वतंत्र भारत का प्रथम शिक्षा मंत्री कौन था?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पी. वी. नरसिम्हा राव

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

28. ‘मर्यादा’ योजना समबन्धित है
(A) बालिकाओं के लिए शिक्षा
(B) खुले में शौच से मुक्ति
(C) गाँव की सभी महिलाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक जलवायु परिवर्तन (जैविक ऊष्मता) के लिए उत्तरदायी है?
(A) नाइट्रोजन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय जल ढाँचा बिल, 2016 के प्रस्तावित मसौदे का अंग नहीं है?
(A) ‘अविरल धारा’
(B) ‘निर्मल धारा
(C) ‘स्वच्छ किनारा’
(D) ‘आचमन युक्त धारा’

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

31. 1928 में गढ़वाल सर्व दलित परिषद् बनायी गयी थी
(A) बद्रीदत्त पाण्डे द्वारा
(B) मोहन सिंह मेहता द्वारा
(C) हरगोविन्द पन्त द्वारा
(D) जयानन्द भारती द्वारा

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

32. फतेहपुर सीकरी में कौनसा स्मारक नहीं है?
(A) स्वर्ण महल
(B) पंच महल
(C) जोधाबाई महल
(D) अकबरी महल

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

33. दक्षिण कोरिया में आयोजित सत्रहवें एशियाई खेलों में भारत के लिए प्रथम पदक पाने वाली कौन थी? (A) स्वेता चौधरी

(B) पी. कश्यप
(C) संजीता चानू
(D) दीपिका कुमारी

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

34. भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?
(A) अजीत कुमार डोवाल
(B) के. पी. एस. मेनन
(C) दलबीर सिंह
(D) राजनाथ सिंह

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

35. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना हुई
(A) 1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1955

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

36. बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेत्री ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से जानी जाती हैं
(A) जीनत अमान
(B) राखी सावन्त
(C) हेलन
(D) हेमा मालिनी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

37. 2014 के किस समय उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध नन्दा राजजात मनायी गयी
(A) 4 अगस्त से 6 सितम्बर
(B) 16 अगस्त से 16 सितम्बर
(C) 18 अगस्त से 6 सितम्बर
(D) 21 अगस्त से 10 सितम्बर

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौनसा सबसे पुराना आश्रम महात्मा गांधी से सम्बन्धित है?
(A) साबरमती
(B) फोनिक्स
(C) वर्धा
(D) सदाकत

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

39. भारतीय राज्य की सरकार है
(A) लोकतांत्रिक सरकार
(B) साम्यवादी सरकार
(C) पूँजीवादी सरकार
(D) अध्यक्षात्मक सरकार

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

40. जातीय समानता को प्रचारित करने के लिए निम्नलिखित में से किसने ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना की ?
(A) ज्योतिराव फुले
(B) घासीदास
(C) नारायण गुरु
(D) हरिदास

Show Answer

Answer -A

Hide Answer