उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

समूह ‘ग’ स्क्रीनिंग – 2011: का हल प्रश्नपत्र सभी सही जवाबों के साथ यहाँ उपलब्ध है। Samuh G (Group C) Screening – 2011 solved exam paper in  Hindi with Maths and Reasoning step by step explanation.

Note – सही जवाब नारंगी रंग से दर्शाये गए हैं। (Answer Shown by Orange Color).

सामान्य अध्ययन

1. निम्नलिखित देशों में से किस एक में ‘कपास पेटी’ अवस्थित है ?
(a) ब्राजील
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

2. निम्नलिखित ग्रहों में कौन सा सूर्य के सबसे समीप है ?
(a) शुक्र
(b) पृथ्वी
(c) बुध
(d) मंगल

3. सर्वाधिक लवणता की मात्रा पायी जाती है
(a) लाल सागर में
(b) मृत सागर में
(c) कैस्पियन सागर में
(d) अरल सागर में

4. द्रव्यमान तथा ऊर्जा के मध्य सम्बन्ध की धारणा का विकास निम्न में से किसने किया था ?
(a) आइंस्टाइन
(b) प्लेंक
(c) डाल्टन
(d) रदरफोर्ड

5. वह जल जिसमें हाइड्रोजन परमाणुओं का प्रतिस्थापन डयूटीरियम परमाणुओं से किया गया है, कहलाता है
(a) गर्म जल
(b) ठण्डा जल
(c) भारी जल
(d) उड़नशील जल

6. पादप शरीर-क्रिया विज्ञान का जनक किसे माना जाता है ?
(a) स्टीफेन हेल्स
(b) जोसेफ प्रीस्टले
(c) एस. मेयर
(d) वुड वर्ड

7. न्यूट्रॉन की खोज की थी
(a) चैडविक ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने
(d) न्यूटन ने

8. ट्रिटियम में परमाणु संख्या होती है
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4

9.पृथ्वी के वायुमण्डल की उस परत का नाम क्या है जिसका संबन्ध वर्षा जैसी मौसम की घटना से है ?
(a) स्ट्रेटोस्फीयर
(b) ट्रोपोस्फीयर
(c) मीज़ोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर

10. त्रुटिपूर्ण संयोजन को अंकित कीजिए :
(a) जेम्स वाट : भाप का इंजन
(b) ए.जी. बेल : टेलीफोन
(c) जे.एल. बेएर्ड : टेलीविजन
(d) जे. परकिन्स : पैनिसिलिन

11. जीरोफ्थेलमिया रोग निम्नलिखित की अपर्याप्तता के कारण होता है :
(a) विटामिन-ए
(b) विटामिन-बी
(c) विटामिन-सी
(d) विटामिन-के

12. निम्न में से किसने प्रोटोप्लाज्म को जीवन का भौतिक आधार वर्णित किया है ?
(a) टी.एच. हक्सले
(b) ल्यूवेनहोक
(c) रुडोल्फ वरछौ
(d) जे.सी. बोस

13. सूती मिलों से निकलने वाली कपास धूल से उत्पन्न होने वाला रोग कहलाता है
(a) सिलीकोसिस
(b) बिसिनोसिस
(c) कैन्सर
(d) फ्लूरोसिस

14. ग्रेनाइट किस प्रकार के शैल का उदाहरण है ?
(a) तलछटी शैल
(b) आग्नेय शैल
(c) कायांतरित शैल
(d) पायरोलाइट

15. निम्न में से कौन सी गैस को वायुमण्डलीय प्रदूषक माना जाता है ?

(a) O2
(b) O3
(c) SO2
(d) N2

16.संक्रमण जिससे मलेरिया उत्पन्न होता है
(a) जीवाणिक
(b) वायरल
(c) परजीवी
(d) कवकीय

17. निम्न में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(a) बेसिक
(b) कोबोल
(c) पासकल
(d) लोटस

18. चमगादड़ एक प्रकार का
(a) सरीसृप है।
(b) पक्षी है।
(c) स्तनधारी जीव है।
(d) मानवाभ है ।

19. यदि मोम के एक टुकड़े पर दाब को बढ़ा दें तब मोम का गलनांक बिन्दु
(a) घटता है ।
(b) बढ़ता है।
(c) अपरिवर्तित रहता है।
(d) घटने के बाद बढ़ता है।

20.साम्यावस्था में, तंत्र की ऊष्मा गतिज प्रायिकता होती है
(a) ထ
(b) एक
(c) शून्य
(d) न्यूनतम

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.