उत्तराखंड समूह ‘ग’ – स्क्रीनिंग हल प्रश्नपत्र 2011

141. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) वत्सला
(b) पौत्री
(c) गौरी
(d) आत्मजा

142. ‘कठघरा’ का तत्सम शब्द है
(a) काष्टगृह
(b) काटगृह
(c) काष्ठग्रह
(d) कष्टगृह

143. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) सौन्दर्य
(b) सांसारिक
(c) सप्ताहिक
(d) सम्पृक्त

144. निम्नलिखित में से “तद्भव शब्द है :
(a) मुख
(b) सत्य
(c) हस्त
(d) नींद

145. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?
(a) स्वस्थ्य
(b) स्वास्थय
(c) स्वास्थ्य
(d) स्वास्थ

146. ‘प्रफुल्ल’ का विलोम शब्द है
(a) मलिन
(b) मीलित
(c) उम्मीलित
(d) उद्विग्न

147. ‘संस्कृति’ शब्द का विशेषण है
(a) सांस्कृति
(b) संस्कृत
(c) सांस्कृतिक
(d) संस्कृतिक

148. ‘रमेश पाँच दर्जन केले लाया’ वाक्य में ‘पाँच दर्जन’ किस प्रकार का विशेषण है ?
(a) आवृत्तिवाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संख्यावाचक

149. ‘स्वार्थ’ का विलोम है
(a) परार्थ
(b) परोपकार
(c) कृपापात्र
(d) अन्वार्थ

150. ‘सत्य’ का तद्भव है।
(a) सच्चा
(b) सच
(c) सच्चाई
(d) सातव्य

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.