41 ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का उद्देश्य है
(a) विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा एवं आयातों को कम करना
(b) कृषि का आधुनिकीकरण
(c) सतत निकास
(d) प्रवास को रोकना
Show Answer
Hide Answer
42. पुनर्नामित अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम, 1955 को अब निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
(b) अनुसूचित जाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
43. जी. एन. पी. तथा जी.डी.पी. के अन्तर को क्या कहते हैं?
(a) घिसावट व्यय
(b) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) अनुदान
(d) विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
Show Answer
Hide Answer
44. भारत सरकार द्वारा “नमामि गंगे समन्वित संरक्षण मिशन कार्यक्रम” किस वर्ष में स्वीकृत किया गया ?
(a) जून, 2014
(b) जुलाई, 2014
(c) जून, 2015
(d) जुलाई, 2016
Show Answer
Hide Answer
45. भारत में निम्नलिखित फसल-युग्मों में से कौन एक भारत की सर्वाधिक पानी की खपत वाली फसलें हैं जो भूजल पर अत्यधिक निर्भर करती हैं ?
(a) गेहूँ एवं मोटे अनाज
(b) मक्का और ज्वार
(c) चावल और गन्ना
(d) चावल और मक्का
Show Answer
Hide Answer
46. बाँज (ओक) एवं चेस्टनट निम्न में से किस वनस्पति-कटिबन्ध की प्रमुख प्रजातियाँ हैं ?
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय पर्वतीय सवाना वन
(c) हिमालयी आर्द्र पर्वतीय वन
(d) पश्चिमी एवं मध्य उप-हिमालयी वन
Show Answer
Hide Answer
47. निम्न में से कौन सी भारत की एक नगदी फसल नहीं है ?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ
Show Answer
Hide Answer
48. काली कपासी मिट्टी व्यापक रूप में मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में
Show Answer
Hide Answer
49. चम्बल नदी निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) बेतवा
(b) सिन्धु
(c) यमुना
(d) गंगा
Show Answer
Hide Answer
50. सिंगरौली कोयले की खान निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
Hide Answer