UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

121. ट्रेल के द्वारा 1833 ई. में कहाँ देशी चिकित्सकों की नियुक्ति हुई ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

122. ‘सैद (सय्द) जागर’ में परिलक्षित होता है
(a) कबीरपंथ
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(c) सैद्धाली पांडुलिपि
(d) यह सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से किसे गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर की स्थापना का श्रेय जाता है ?
(a) दरबान सिंह नेगी
(b) जसवंत सिंह नेगी
(c) कुँवर सिंह रावत
(d) बालभद्र सिंह नेगी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

124. निम्न में से कौन सी एक हिमनद रक्तवर्ण, श्वेतवर्ण, नीलाम्बर, पीलापानी एवं चतुरंगी हिमानियों द्वारा पोषित है ?
(a) भागीरथी खरक
(b) गंगोत्री
(c) सतोपन्थ
(d) मिलम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

125. लघु हिमालय को ‘दून’ से निम्न में से किसके द्वारा पृथक किया गया है ?
(a) मुख्य सीमा थ्रस्ट
(b) वृहद सीमा अंश
(c) मुख्य केन्द्रीय थ्रस्ट
(d) अस्कोट-बैजनाथ क्रिस्टलाइन थ्रस्ट

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

126. उत्तराखण्ड के निम्न नगरों में से कौन सर्वप्रथम अस्तित्व में आया ?
(a) मसूरी
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) गोपेश्वर

Show Answer

Answer – b(Question Dropped from Final Answer Key – Question or Answer is incorrect)

Hide Answer

127. उत्तराखण्ड के निम्न दर्रों में से कौन काली नदी के उद्गम स्थल के निकट स्थित है ?
(a) नीती
(b) माणा
(c) लिपुलेख
(d) मिलम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

128. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तराखण्ड में चाय उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1830
(b) 1930
(c) 1859
(d) 1939

Show Answer

Answer – a(Question Dropped from Final Answer Key – Question or Answer is incorrect)

Hide Answer

129. निम्न में से कौन सा खनिज संसाधन भण्डार लघु हिमालय में बजून-खुरपाताल क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(a) चूना पत्थर
(b) डोलोमाइट
(c) सिलखड़ी
(d) मैग्नेसाइट

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

130. निम्न नदी घाटी परियोजनाओं में से कौन टोंस नदी से सम्बन्धित है ?
(a) देवल
(b) खोदरी
(c) चिल्ला
(d) कोटली-भेल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer