UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

161. P प्रकार के स्कूटरों का 2018 में उत्पादन इसके सभी दिये वर्षों के कुल उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ?
(a) 16%
(b) 20%
(c) 23%
(d) 30%

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

162. किन वर्षों के युग्मों मेंT प्रकार के स्कूटरों का कुल उत्पादन तीन लाख था ?
(a) 2016 एवं 2018
(b) 2018 एवं 2020
(c) 2017 एवं 2020
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

163. निम्नलिखित दिये गये वर्षों में से किस एक वर्ष सभी प्रकार के स्कूटरों का कुल उत्पादन न्यूनतम था ?

(a) 2017
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

164. दिये गये वर्षों में से किस वर्ष Q प्रकार के स्कूटरों का उत्पादन कम्पनी के स्कूटरों के औसत उत्पादन के सबसे निकटतम् रहा है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

165. पन्द्रहवें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स संगठन में कितने नये सदस्य देशों को शामिल किया गया ?
(a) 06
(b) 07
(c) 08
(d) 09

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

166. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2022-23 में भारत के निम्न में से किस राज्य में वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

167. ‘नारी शक्ति वन्दन विधेयक’ लोकसभा द्वारा निम्न में से कितने मत से पारित किया गया ?
(a) 404
(b) 454
(c) 474
(d) 402

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

168. भारत द्वारा अपने नागरिकों को निम्न में से किस देश से निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया गया ?
(a) सूडान
(b) यूक्रेन
(c) इज़राइल
(d) रूस

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

169. मेरीलैंड, अमेरिका में “समानता की मूर्ति” का अनावरण निम्न में से किसके सम्मान में हुआ ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) ई.वी. रामास्वामी पेरियार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

170. हाल ही में 84 लोगों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार, भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये गये। इनमें उत्तराखण्ड के कितने लोग थे ?
(a) 2 लोग
(b) 3 लोग
(c) 4 लोग
(d) 5 लोग

Show Answer

Answer – c

Hide Answer