UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

181. चन्द्रयान-3 को निम्न में से किस तिथि को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया ?
(a) 7 जुलाई, 2023
(b) 9 जुलाई, 2023
(c) 11 जुलाई, 2023
(d) 14 जुलाई, 2023

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

182. ‘एरिस’ निम्नलिखित में से किस बीमारी का नया रूपान्तरण है ?
(a) इबोला
(b) कोरोना
(c) कालाजार
(d) मलेरिया

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

183. ‘डकार घोषणा’ एक साझा घोषणापत्र है, जिसका संबंध किससे है ?
(a) निःशस्त्रीकरण से
(b) जलवायु परिवर्तन से
(c) स्वास्थ्य से
(d) परमाणु कार्यक्रम से

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

184. ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से है ?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) शतरंज
(d) बैडमिण्टन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

185. ‘बीमर’ शब्द निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) क्रिकेट
(b) पोलो
(c) वॉलीबाल
(d) हॉकी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

186. निम्न में से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) कमलजीत संधू
(b) पी.टी. ऊषा
(c) साइना नेहवाल
(d) शाइनी विल्सन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

187. जनवरी 2023 में शुरू की गई “महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल (आई.सी.ई.टी) ” भारत और निम्न में से किस देश के बीच साझेदारी है ?

(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

188. निम्न में से किस देश ने ‘फीफा महिला विश्व कप 2023’ जीता ?
(a) ब्राजील
(b) यू. एस. ए.
(c) जर्मनी
(d) स्पेन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

189. ‘जर्क’ शब्द निम्न में से किस एक खेल से सम्बन्धित है ?
(a) भारोत्तोलन
(b) जूडो
(c) वॉलीबॉल
(d) निशानेबाजी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

190. भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a) एथ्लेटिक्स
(b) बैडमिण्टन
(c) फॉर्मूला-1 रेस
(d) टेनिस

Show Answer

Answer – b

Hide Answer