UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

151. उत्तराखण्ड राज्य में प्रथम ‘खनन नीति’ की घोषणा कब की गई ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2005

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

152. उत्तराखण्ड स्टार्ट-अप नीति 2023 शुरू की गई
(a) शिक्षा में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये ।
(b) शैक्षिक संस्थानों में नवाचार के व्यावसायीकरण के लिये ।
(c) महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये ।
(d) ये सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

153. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) सुगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र – सेलाकुई
(b) अरोमा पार्क – काशीपुर
(c) मृदा परीक्षण प्रयोगशाला – भवाली
(d) चाय फैक्ट्री – ऊधमसिंह नगर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

154. भारत राज्य की वन रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद का उसके भौगोलिक क्षेत्र के सापेक्ष वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

निर्देश: 155 से 159 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दिये वृत्त चित्र पर आधारित हैं, जो एक नगर के विभिन्न वर्गों के वयस्कों के रोजगार को दर्शाता है। नगर में कुल वयस्कों की संख्या 60,000 है ।

question number 155
I: सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी
II: निजी क्षेत्र के कर्मचारी
III : कॉर्पोरेट क्षेत्र के कर्मचारी
IV: स्वरोजगार
V: बेरोजगार

155. कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोजगार करने वाले वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 32400
(b) 19000
(c) 27000
(d) 9000

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

156. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार करने वालों की कुल संख्या क्या है ?
(a) 36000
(b) 45000
(c) 27000
(d) 34000

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

157. बेरोजगार वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 12000
(b) 6000
(c) 3000
(d) 1200

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

158. यदि नगर की कुल जनसंख्या 2.5 लाख है, तो निजी क्षेत्र में रोजगार करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(a) 30%
question number 158

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

159. स्वरोजगार बाले व्यक्तियों का प्रतिशत कुल रोजगार वाले व्यक्तियों के सापेक्ष क्या है ?
question number 159
(c) 5%
(d) 20%

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

निर्देश : 160 से 164 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दी गयी सारिणी पर आधारित हैं, जो एक कम्पनी के विभिन्न प्रकार के स्कूटरों के उत्पादन को दर्शाती है।
question number 160

160. दिये गये वर्षों में से किस वर्ष S प्रकार के स्कूटरों का उत्पादन अधिकतम रहा ?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2020

Show Answer

Answer – c

Hide Answer