UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

101. कत्यूरी शासकों का गढ़वाल में प्रथम मान्यता प्राप्त सत्ता केन्द्र कहाँ स्थित था ?
(a) जोशीमठ
(b) कर्णप्रयाग
(c) उत्तरकाशी
(d) श्रीनगर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

102. किसके शासन काल को ‘कुमाऊँ का स्वर्णकाल’ कहा जाता है ?
(a) सोमचन्द
(b) जगतचन्द
(c) लक्ष्मीचंद
(d) बाजबहादुर चंद

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

103. कुमाऊँ में गोरखों द्वारा पहला भूमि बन्दोबस्त किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था ?
(a) भवानी शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) फतेह शाह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

104. निम्नलिखित में से कौन सी एक रस्म थारू जनजाति विवाह परंपरा की नहीं है ?
(a) अपना पराया
(b) बात-कट्टी
(c) चाला
(d) पक्की पौड़ी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

105. निम्न में से कौन सा आभूषण हाथ में नहीं पहना जाता है ?
(a) धागुल
(b) गोंखले
(c) पौछी
(d) मुर्खली

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

106. कुमाऊँ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद लोगों द्वारा गाये जाने वाले गीत कहलाते हैं
(a) सयाना गीत
(b) ठुलखेल
(c) दूडा गीत
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

107. देवीधुरा के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में निम्नलिखित में से कौन सहभाग नहीं करता है ?
(a) लमगडिया
(b) चम्याल
(c) लटवाल
(d) वालिक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

108. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर ‘राहू’ का मन्दिर स्थित है ? 
(a) डांगसेरा (पैठानी)
(b) थलीसैण
(c) रानीखेत
(d) पाबौ (पौड़ी)

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

109. ‘अशोक का काल्सी अभिलेख’ किस लिपि में लिखा गया है ?
(a) खरोष्टी
(b) आरमेइक
(c) ब्राह्मी
(d) देवनागरी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

110. गढ़वाल- एन्शियण्ट एण्ड मॉडर्न’ पुस्तक किसने लिखी ?
(a) हरिकृष्ण रतूडी
(b) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(c) विलियम सैक्स
(d) पातीराम

Show Answer

Answer – d

Hide Answer