UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

131. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ स्थित नहीं है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ
(d) अल्मोडा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

132. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) द्रोपदी का डांडा
(b) नन्दाघुण्टी
(c) बन्दरपुंछ
(d) चौखंभा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

133. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

134. उत्तराखण्ड में प्रथम कृषि नीति कब लागू की गई ?
(a) 2008
(b) 2011
(c) 2016
(d) 2006

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

135. कुमाऊँ के स्वर्णकारों के द्वारा किस क्षेत्र से बोरेक्स का आयात किया जाता था ?
(a) बर्मा
(b) तिब्बत
(c) राजस्थान
(d) भूटान

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

136. भारत के चौथे ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22’ में उत्तराखण्ड की रैंक क्या है ?
(a) 10वीं
(b) 8वीं
(c) 7वीं
(d) 5वीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

137. उत्तराखण्ड राज्य में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ सम्बन्धित है
(a) बाल मजदूरी पर रोक
(b) युवाओं में नशे से मुक्ति
(c) बंधुआ मजदूरी से मुक्ति
(d) बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

138. उत्तराखण्ड की ‘दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (हॉम स्टे) विकास योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह योजना 2017 में प्रारम्भ की गई।
(b) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में पचास प्रतिशत (अधिकतम ₹ 15 लाख) अनुदान किया जाता है।

(c) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में पच्चीस प्रतिशत (अधिकतम ₹ 7.5 लाख) अनुदान किया जाता है ।
(d) इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार उपलब्ध कराकर स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है ।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

139. उत्तराखण्ड में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति का निर्धारित मानक लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एल.पी.सी.डी.) क्या है ?
(a) 110 लीटर
(b) 115 लीटर
(c) 125 लीटर
(d) 135 लीटर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

140. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है ?
(a) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद्
(b) आयुक्त, वित्त विभाग
(c) वित्त सचिव
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer