141. उत्तराखण्ड में ‘एक जिला दो उत्पाद योजना’ कब लागू की गई ?
(a) अक्टूबर, 2020
(b) जनवरी, 2021
(c) अक्टूबर, 2021
(d) अप्रैल, 2022
Show Answer
Hide Answer
142. एम. एस. एम. ई. मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में एम.एस.एम.ई. टूल रूम की स्थापना कहाँ की गई है ?
(a) सिडकुल, सितारगंज
(b) सिडकुल, हरिद्वार
(c) सिडकुल, सेलाकुई
(d) सिडकुल, कोटद्वार
Show Answer
Hide Answer
143. निम्नलिखित में से कौन सा ‘कृषि व्यवसाय विकास केन्द्र’ ग्राम्य-2 योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ प्रभाग में स्थापित है ?
(a) नाचनी
(b) डोबलिया
(c) फल्याट
(d) धिवरा
Show Answer
Hide Answer
144. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में ऋण भुगतानों को छोड़कर, अनुमानित कुल व्यय कितना था ?
(a) ₹66,179 करोड़
(b) ₹72,385 करोड़
(c) ₹57,400 करोड़
(d) ₹66.571 करोड़
Show Answer
Hide Answer
145. निम्न जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या घनत्व के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(a) चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, चमोली
(c) देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली
(d) हरिद्वार, अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली
Show Answer
Hide Answer
146. उत्तराखण्ड और तिब्बत के मध्य होने वाले व्यापार को किस घटना के पश्चात् बन्द कर दिया गया ?
(a) कारगिल युद्ध
(b) डोकलाम प्रकरण
(c) भारत-चीन युद्ध (1962)
(d) भारत-पाक युद्ध (1971)
Show Answer
Hide Answer
147. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.डी.पी.एल. – ऋषिकेश
(b) बी.एच.ई.एल. – हरिद्वार
(c) बी.ई.एल. – उत्तरकाशी
(d) आई. बी. आर. आई. – मुक्तेश्वर
Show Answer
Hide Answer
148. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ‘राज्य समन्वित सहकारिता विकास परियोजना’ से आच्छादित नहीं है ?
(a) सहकारिता
(b) दुग्ध विकास
(c) बकरी एवं भेड़ पालन
(d) शिक्षा
Show Answer
Hide Answer
149. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड में लिंगानुपात क्या था ?
(a) 960
(b) 951
(c) 963
(d) 941
Show Answer
Hide Answer
150. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संचालन हेतु नोडल विभाग निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) कृषि विभाग
(b) श्रम विभाग
(c) नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer