UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

141. उत्तराखण्ड में ‘एक जिला दो उत्पाद योजना’ कब लागू की गई ?
(a) अक्टूबर, 2020
(b) जनवरी, 2021
(c) अक्टूबर, 2021
(d) अप्रैल, 2022

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

142. एम. एस. एम. ई. मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में एम.एस.एम.ई. टूल रूम की स्थापना कहाँ की गई है ?
(a) सिडकुल, सितारगंज
(b) सिडकुल, हरिद्वार
(c) सिडकुल, सेलाकुई
(d) सिडकुल, कोटद्वार

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

143. निम्नलिखित में से कौन सा ‘कृषि व्यवसाय विकास केन्द्र’ ग्राम्य-2 योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ प्रभाग में स्थापित है ?

(a) नाचनी
(b) डोबलिया
(c) फल्याट
(d) धिवरा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

144. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में ऋण भुगतानों को छोड़कर, अनुमानित कुल व्यय कितना था ?
(a) ₹66,179 करोड़
(b) ₹72,385 करोड़
(c) ₹57,400 करोड़
(d) ₹66.571 करोड़

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

145. निम्न जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या घनत्व के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
(a) चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, चमोली
(c) देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली
(d) हरिद्वार, अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

146. उत्तराखण्ड और तिब्बत के मध्य होने वाले व्यापार को किस घटना के पश्चात् बन्द कर दिया गया ?
(a) कारगिल युद्ध
(b) डोकलाम प्रकरण
(c) भारत-चीन युद्ध (1962)
(d) भारत-पाक युद्ध (1971)

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

147. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.डी.पी.एल. – ऋषिकेश
(b) बी.एच.ई.एल. – हरिद्वार
(c) बी.ई.एल. – उत्तरकाशी
(d) आई. बी. आर. आई. – मुक्तेश्वर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

148. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ‘राज्य समन्वित सहकारिता विकास परियोजना’ से आच्छादित नहीं है ?
(a) सहकारिता
(b) दुग्ध विकास
(c) बकरी एवं भेड़ पालन
(d) शिक्षा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

149. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड में लिंगानुपात क्या था ?
(a) 960
(b) 951
(c) 963
(d) 941

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

150. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संचालन हेतु नोडल विभाग निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) कृषि विभाग
(b) श्रम विभाग
(c) नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer