UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

111. ‘गढ़वालि ठाट’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) गोविन्द प्रसाद घिल्डियाल
(b) दयानंद बहुगुणा
(c) सदानंद कुकरेती
(d) भैरव दत्त धूलिया

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

112. कुमाऊँ के प्रसिद्ध कवि ‘गुमानी’ का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) लोकरत्न पंत
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) तारादत्त पाण्डे
(d) शिवप्रसाद डबराल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

113. निम्न में से कौन सा एक वायु या सुषिर वाद्य यंत्र नहीं है ?
(a) विणाई
(b) भकोरा
(c) रणसिंहा
(d) नागफनी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

114. चिपको आन्दोलन किसकी प्रतिक्रिया के रूप में प्रारम्भ हुआ ?
(a) शेल स्पोट्र्स गुड्स फैक्ट्री
(b) साइमन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री
(c) स्प्रिंगर स्पोट्र्स गुड्स फैक्ट्री
(d) साउथम्पटन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

115. उत्तराखण्ड के पंचायती राज में महिलाओं के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक कब बढ़ाया गया ?
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

116. वनों के बेहतर प्रबंधन की जरूरतों को देखकर ब्रिटिश सरकार ने 1864 ई. में किस देश के विशेषज्ञों की मदद से वन विभाग की स्थापना की ?

(a) फ़्रांस
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

117. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखण्ड के लिए कुल कितनी सीटें थीं ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

118. उत्तराखण्ड में पूर्णत: पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला प्रथम नगर निगम है :
(a) कर्णप्रयाग
(b) उत्तरकाशी
(c) श्रीनगर
(d) अगस्तमुनि

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

119. ‘कुमाऊँ वाटर रूल्स’ (कुमाऊँ जल नियम) का सूत्रपात कब हुआ ?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1921
(d) 1936

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

120. गोरखों ने चमड़े की वस्तुओं पर कर लगाया, जिसे कहा जाता था :
(a) सलानी
(b) माँगा
(c) मिझाड़ी
(d) कुशही

Show Answer

Answer – c

Hide Answer