171. टैलिसमैन सेबर-23 क्या है ?
(a) द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास
(b) सौर मिशन
(c) यू. एन. घोषणा
(d) चन्द्र मिशन
Show Answer
Hide Answer
172. नयी दिल्ली में आयोजित 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान भारत के जी-20 ‘शेरपा’ निम्न में से कौन थे ?
(a) निर्मला सीतारमन
(b) शक्तिकांत दास
(c) रघुराम राजन
(d) अमिताभ कान्त
Show Answer
Hide Answer
173. ‘नोमेडिक एलीफेंट’ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और निम्न में से किस देश के बीच में हुआ था ?
(a) बाँग्लादेश
(b) मंगोलिया
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) जापान
Show Answer
Hide Answer
174. हाल ही में भारत-कनाडा सम्बन्ध निम्न में से किस एक आतंकी की हत्या के कारण कटु हो गये ?
(a) गुरुपतवंत सिंह पन्नू
(b) लखबीर लाण्डा
(c) हरविन्दर रिन्दा
(d) हरदीप सिंह निज्जर
Show Answer
Hide Answer
175. सितम्बर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति कौन चुने गए ?
(a) इब्राहिम मुहम्मद सोलेह
(b) मोहम्मद नशीद
(c) मोहम्मद मुइज्ज्
(d) अबदुल्लाह शाहिद
Show Answer
Hide Answer
176. चन्द्रयान-3 के लैण्डर का निम्न में से क्या नाम था ?
(a) तिरंगा
(b) विक्रम
(c) शक्ति
(d) प्रज्ञान
Show Answer
Hide Answer
177. निम्न में से किस देश से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ अभियान चलाया था ?
(a) म्यांमार
(b) यूक्रेन
(c) सूडान
(d) इज़राइल
Show Answer
Hide Answer
178. नरगिस मोहम्मदी, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2023 का सम्बन्ध निम्न में से किस देश से है ?
(a) इराक से
(b) सऊदी अरब से
(c) अफगानिस्तान से
(d) ईरान से
Show Answer
Hide Answer
179. ‘स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम’ पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
180. भारतीय दण्ड संहिता की निम्न में से कौन सी धारा राजद्रोह से सम्बन्धित है ?
(a) 121 A
(b) 122 A
(c) 123 A
(d) 124 A
Show Answer
Hide Answer