UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

81. वर्गीज कुरियन को जाना जाता है-
(a) हरित क्रान्ति के लिए
(b) श्वेत क्रान्ति के लिए
(c) नीली क्रान्ति के लिए
(d) पीत क्रान्ति के लिए

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

82. फाईल को ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है ?
(a) TCP/IP
(b) SMTP
(c) FTP
(d) यह सभी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

83. कौन सा लॉजिक गेट यूनिवर्सल गेट के नाम से जाना जाता है?
(a) AND
(b) NAND
(c) NOT
(d) XOR

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

84. निम्न में से कौन सा परजीवी पोषक रणनीति का उपयोग करता है?
(a) गाय
(b) मशरूम
(c) टेप-वर्म (फीता कृमि)
(d) शेर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

85. खाना बनाते समय वर्तन की तली बाहर से काली हो रही हो, तो इसका मतलब है कि :
(a) भोजन पूर्णतया नहीं पक रहा है।
(b) ईंधन पूर्णतया नहीं जल रहा है।
(c) ईंधन गीला है।
(d) ईंधन पूर्णतया जल रहा है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

86. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन ____ में होता है।
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लाज्मोडियम
(d) लीशमैनिया

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से कौन एक पादप हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

88. ओजोन परत द्वारा किन हानिकारक किरणों का अवशोषण होता है ?
(a) गामा किरणों का
(b) पराबैंगनी किरणों का
(c) एक्स-किरणों का
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

89. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना है :
(a) किसी पिण्ड को आवेशित करने की प्रक्रिया ।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया ।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित धारा उत्पन्न करना ।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

90. निम्न में से कौन सा/से ऊर्जा स्रोत नवीकरणीय नहीं हो सकता/सकते है/हैं ?
(i) कोयला
(ii) जैव – भार
(iii) सूर्य का प्रकाश
(iv) पेट्रोलियम
(a) (i) और (ii) दोनों
(b) (i) और (iv) दोनों
(c) (ii) और (iii) दोनों
(d) (iii) और (iv) दोनों

Show Answer

Answer – b

Hide Answer