UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

61. भारत का दक्षिणतम बिन्दु है-
(a) धनुषकोडि
(b) लखपत
(c) कन्याकुमारी
(d) इन्दिरा पॉइण्ट

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

62. ‘जोजिला दर्रा निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) सिक्किम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

63. ‘राजा भोज’ हवाई अड्डा निम्न में से किस नगर में अवस्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) भोपाल
(c) इन्दौर
(d) रायपुर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

64. निम्न में से कौन ‘कुपोषण मुक्त भारत’ से सम्बन्धित है ?
(a) नीति आयोग
(b) वर्धा समिति
(c) कृषि सेवा आयोग
(d) भारतीय जनगणना विभाग

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

65. निम्न में से किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया ?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2015
(d) 2018

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

66. निम्न में से कौन सी हिमालय में सबसे बड़ी कृषि योग्य घाटी है ?
(a) सिन्धु
(b) कश्मीर
(c) कांगड़ा
(d) दून

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

67. उत्तराखण्ड के निम्न जिलों में से किसमें सेब का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) पौड़ी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

68. निम्न श्रेणियों में से कौन एक ट्रांस हिमालयन श्रेणी नहीं है ?
(a) पीर पंजाल
(b) जास्कर
(c) कराकोरम
(d) कैलास

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

69. विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(a) देहरादून में
(b) गोपेश्वर में
(c) पिथौरागढ़ में
(d) अल्मोड़ा में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

70. केन्द्रीय अन्न विश्लेषण प्रयोगशाला (CGAL) कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुम्बई

Show Answer

Answer – c

Hide Answer