UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

31. जनहित याचिका को निम्न में से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सामाजिक क्रिया याचिका
(b) सामाजिक हित याचिका
(c) वर्ग क्रिया याचिका
(d) यह सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

32. निम्न में से किस उम्र समूह के बच्चों के लिए अनुच्छेद 21 (अ) यह व्यवस्था करता है कि राज्य मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा ?

(a) उम्र समूह 3 से 14 वर्ष के लिए
(b) उम्र समूह 4 से 16 वर्ष के लिए
(c) उम्र समूह 5 से 15 वर्ष के लिए
(d) उम्र समूह 6 से 14 वर्ष के लिए

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में बौद्धिक सम्पदा का अधिकार पारित किया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2016

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

34. निम्न में से किस वर्ष भारत में 73वें एवं 74वें संशोधन अधिनियम लागू किये गये ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

35. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एन. आई. आर. डी. व पी. आर.) निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

36. भारतीय संविधान के निम्न में से किस भाग में त्रिस्तरीय पंचायतों की स्थापना के प्रावधान की व्यवस्था की गई है ?
(a) भाग-VI
(b) भाग-VIII
(c) भाग-IX
(d) भाग-X

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

37. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ?
(a) अप्रैल 24
(b) मई 24
(c) नवम्बर 26
(d) दिसम्बर 26

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

38. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन का, अब पुनर्नामित नाम निम्न में से क्या है ?
(a) प्रधानमन्त्री अन्त्योदय योजना
(b) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(c) श्यामाप्रसाद अन्त्योदय योजना
(d) विवेकानन्द अन्त्योदय योजना

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. निर्धनता रेखा को मापने का ‘कैलोरी मापदण्ड’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(a) डी.टी. लकड़वाला
(b) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(c) दाण्डेकर एवं रथ
(d) योजना आयोग

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

40. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) सम्बन्धित है
(a) बृहद उपक्रम
(b) लघु कृषि उपक्रम
(c) गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उपक्रम
(d) मध्यम उपक्रम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer