31. जनहित याचिका को निम्न में से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सामाजिक क्रिया याचिका
(b) सामाजिक हित याचिका
(c) वर्ग क्रिया याचिका
(d) यह सभी
Show Answer
Hide Answer
32. निम्न में से किस उम्र समूह के बच्चों के लिए अनुच्छेद 21 (अ) यह व्यवस्था करता है कि राज्य मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा ?
(a) उम्र समूह 3 से 14 वर्ष के लिए
(b) उम्र समूह 4 से 16 वर्ष के लिए
(c) उम्र समूह 5 से 15 वर्ष के लिए
(d) उम्र समूह 6 से 14 वर्ष के लिए
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में बौद्धिक सम्पदा का अधिकार पारित किया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2016
Show Answer
Hide Answer
34. निम्न में से किस वर्ष भारत में 73वें एवं 74वें संशोधन अधिनियम लागू किये गये ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994
Show Answer
Hide Answer
35. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एन. आई. आर. डी. व पी. आर.) निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
Show Answer
Hide Answer
36. भारतीय संविधान के निम्न में से किस भाग में त्रिस्तरीय पंचायतों की स्थापना के प्रावधान की व्यवस्था की गई है ?
(a) भाग-VI
(b) भाग-VIII
(c) भाग-IX
(d) भाग-X
Show Answer
Hide Answer
37. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ?
(a) अप्रैल 24
(b) मई 24
(c) नवम्बर 26
(d) दिसम्बर 26
Show Answer
Hide Answer
38. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन का, अब पुनर्नामित नाम निम्न में से क्या है ?
(a) प्रधानमन्त्री अन्त्योदय योजना
(b) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(c) श्यामाप्रसाद अन्त्योदय योजना
(d) विवेकानन्द अन्त्योदय योजना
Show Answer
Hide Answer
39. निर्धनता रेखा को मापने का ‘कैलोरी मापदण्ड’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(a) डी.टी. लकड़वाला
(b) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(c) दाण्डेकर एवं रथ
(d) योजना आयोग
Show Answer
Hide Answer
40. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) सम्बन्धित है
(a) बृहद उपक्रम
(b) लघु कृषि उपक्रम
(c) गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उपक्रम
(d) मध्यम उपक्रम
Show Answer
Hide Answer