71. किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी की उपलब्धता सबसे कम है ?
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
Show Answer
Hide Answer
72. रन्धावा ने भारत को कितने बृहद कृषि प्रदेशों में विभक्त किया है ?
(a) चार
(b) छ:
(c) पाँच
(d) आठ
Show Answer
Hide Answer
73. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने 1974 में नहरों की श्रृंखला के निर्माण द्वारा भारतीय नदियों को जोड़ने की योजना प्रस्तुत की थी।
(a) डॉ. के. एल. राव
(b) कैप्टन डीन शाँ
(c) इस्माइल सेरागेल्दीन
(d) डॉ. ए. एन. खोसला
Show Answer
Hide Answer
74. भारत के चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक कौन हैं?
(a) पी. वीरमुथुवेल
(b) विक्रम साराभाई
(c) रितु करिधल श्रीवास्तव
(d) एस. सोमनाथ
Show Answer
Hide Answer
75. निम्नलिखित प्राकृतिक तत्त्वों में से कौन सा कम्प्यूटर चिप्स में प्रयुक्त प्राथमिक तत्त्व है ?
(a) सिलिकॉन
(b) कार्बन
(c) लोहा
(d) यूरेनियम
Show Answer
Hide Answer
76. समाचारों में देखी गई V2X तकनीक संबन्धित है :
(a) कंप्यूटर ग्राफिक्स से
(b) ऑटोमोबाइल से
(c) नोटों की छपाई से
(d) इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से
Show Answer
Hide Answer
77. रडार (RADAR) का पूर्ण अभिरूप क्या है ?
(a) रेडियो डिटेक्शन एण्ड रेंजिंग
(b) रेडियो डायवरजेन्स एण्ड रेंजिंग
(c) रेडियो डिटेक्शन एण्ड रेडिएशन
(d) रेडियल डिस्टेंस एण्ड रेंजिंग
Show Answer
Hide Answer
78. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(a) मॉनिटर
(b) टच स्क्रीन
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर
Show Answer
Hide Answer
79. कंप्यूटर में फ़ायरवॉल का उपयोग क्यों किया जाता है ?
(a) परिवीक्षण के लिए
(b) डाटा ट्रांसमिशन के लिए
(c) प्रमाणीकरण के लिए
(d) सुरक्षा के लिए
Show Answer
Hide Answer
80. भारत में आधुनिक कृषि के जनक कौन है ?
(a) एम. एस. स्वामीनाथन
(b) सलीम अली
(c) बी.वी. राव
(d) एन. एस. रंधावा
Show Answer
Hide Answer