UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) - Paper 2

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 26 November 2023 (Answer Key) – Paper 2

91. ट्यूबलाइट में चोक का उद्देश्य _____ होता है।
(a) धारा को कम करने के लिए
(b) धारा को बढ़ाने के लिए
(c) वोल्टेज को क्षणिक रूप से कम करने के लिए
(d) वोल्टेज को क्षणिक रूप से बढ़ाने के लिए

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

92. स्थिरवैद्युत अवक्षेपण का उपयोग व्यापक रूप से ____ के नियंत्रण में होता है।
(a) PM10
(b) PM2.5
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

93. निम्नलिखित में से किस फसल में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणु होते हैं?
(a) गेहूं
(b) धान
(c) मक्का
(d) मटर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

94. इंटिग्रेटेड सर्किट कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रयोग किए गए ?
(a) दूसरी पीढ़ी
(b) तीसरी पीढ़ी
(c) पहली पीढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

95. किस ग्रंथ में उल्लेख है कि सुबाहु नरेश की राजधानी श्रीनगर थी ?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) रघुवंश
(d) ऋग्वेद

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

96. ‘हैप्पी क्लब’ संगठन की स्थापना किसने की थी ?
(a) मालती देवी
(b) टीका सिंह
(c) हरगोविन्द पंत
(d) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer

Answer – d (Question Dropped from Final Answer Key – Question or Answer is incorrect)

Hide Answer

97. “पर्वतीय राज्य परिषद” की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 25 जून, 1967
(b) 25 जून, 1968
(c) 25 जून, 1969
(d) 25 जून, 1970

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

98. ‘डोला- पालकी’ आन्दोलन किस समुदाय से संबंधित था ?
(a) अन्य पिछड़ा वर्ग
(b) क्षत्रिय जाति
(c) अनुसूचित जनजाति
(d) दलित

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

99. निम्नलिखित में से किसे ‘पण्डित’ की उपाधि दी गई ?
(a) नैनसिंह रावत
(b) गब्बर सिंह
(c) माधो सिंह भण्डारी
(d) दरबान सिंह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

100. खीराकोट की महिलाओं के खनन विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) गौरा देवी
(b) वंदना शिवा
(c) राधा बहन
(d) वसंती देवी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer